ताज़ा ख़बरेंदेशराजस्थान

राजस्थान के तीर्थ यात्री की बद्रीनाथ में दुर्घटना

बस में सवार 20 लोगों में से 7 लोग राजस्थान के थे। हादसे में 3 की मौत हो गई है। वहीं 8 घायल हैं। 9 लोग लापता हैं। बस सवार यात्री केदारनाथ से दर्शन कर बद्रीनाथ धाम जा रहे थे।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में एक बस गिर गई। बस में सवार 20 लोगों में से 7 लोग राजस्थान के थे। हादसे में 3 की मौत हो गई है। वहीं 8 घायल हैं। 9 लोग लापता हैं। बस सवार यात्री केदारनाथ से दर्शन कर बद्रीनाथ धाम जा रहे थे।

इस बीच रुद्रप्रयाग में घोलतीर के पास एक ट्रक ने पीछे से ट्रैवलर (बस) को टक्कर मार दी। इससे मिनी ट्रैवलर अलकनंदा में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों में उदयपुर और उदयपुर जिले के गोगुंदा के भी यात्री है और बाकी रिश्तेदार है। सभी सोनी परिवार के सदस्य है।

ट्रक की टक्कर से कुछ लोग ट्रैवलर से गिरकर पहाड़ी पर लटक गए, जिनको निकाला गया। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ और NDRF समेत स्थानीय पुलिस मौजूद है। बताया जा रहा है कि राजस्थान का एक ग्रुप चार धाम यात्रा पर आया था, जो बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!