
चौमहला (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में मोहर्रम के अवसर पर इमाम हुसैन की याद में नौजवान हुसैनी कमेटी द्वारा अलम सजदे का भव्य जुलूस निकाला गया। कमेटी के लाइसेंसधारी आबिद हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्दू मोहर्रम की 7 तारीख को यह जुलूस इमामगाह से शुरू हुआ,जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होता हुआ पुनः इमामगाह पर समाप्त हुआ।इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। जुलूस के दौरान जगह-जगह पर छबीलें लगाई गईं, जहाँ लोगों को शरबत और पानी वितरित किया गया। आयोजन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिन्होंने अनुशासन और समर्पण के साथ आयोजन को सफल बनाया। आबिद हुसैन ने यह भी बताया कि मोहर्रम की अगली कड़ी के रूप में इमाम हुसैन की शहादत की याद में 5 जुलाई की रात 9 बजे ताजिए का मुकाम इमामगाह से उठेगा। व 6 जुलाई को दोपहर 3 बजे मुकाम उठने के बाद पूरे कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए रात को ठंडे किए जाएंगे।इस अवसर पर कस्बे में पुलिस और प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे ताकि आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।