
माता चौक पर हो रही है श्री शिव महापुराण कथा एवं पाथेश्वर पूजा
खण्डवा//श्रावण माह धार्मिक अनुष्ठान का महा कहलाता है और इस माह में जगह-जगह धर्म और आस्था रूपी गंगा बह रही है इस गंगा रूपी सागर में हर कोई डुबकी लगाकर अपने आप को धन्य मानता है इस पवित्र माह में कही श्री मद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है कही श्री पाथेश्वर महादेव जी का पूजन कही कावड़ यात्रा निकाली जा रही है तो कही शिव पुराण कथा का आयोजन हो रहा है ऐसा ही एक धार्मिक आयोजन श्री शिव महापुराण कथा एवं पाथेश्वर पूजा कथा वाचक परमपूज्य पंडित श्री नवीन शास्त्री जी के मुखारबिंद से किया जा रहा है।इस आयोजन के निमित्त शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा मुख्य मार्गो से निकाली गई जो श्री खेड़ा पति माता मंदिर से कथा स्थल पहुँची जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति महिला मंडल ने सहभागिता की।जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के देवा भावसार ने बताया कि यह कथा 25 जुलाई से 31 जुलाई तक होगी इस पवित्र श्रावण मास में श्री शिवजी की कथा का श्रवण करने व श्री पाथेश्वर पूजन करने से पुण्य लाभ मिलता है।आपको बता दे कि कथा के प्रथम दिवस शुक्रवार को पंडित श्री नवीन शास्त्री जी ने महादेव जी की कथा का महत्व बताया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने कथा का श्रवण किया।