
जिले मे 28 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई बाउंड ओवर की कार्यवाही
13 वारंटियों को किया गिरफ़्तार एवं यातायात नियमो के उल्लंघन पर 28 वाहन चालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही
खंडवा, 25 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 24.07.25 को कुल 13 गिरफ़्तारी वारंट, 22 जमानती वारंट, 40 समन जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 24.07.25 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 28 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 15300/-रुपये वसूल किए गए है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे दिनांक 24.07.25 को कुल 41 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 32 प्रकरणों मे 35 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 05 प्रकरण मे 06 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 28 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है।