
त्रिलोक न्यूज़. कॉम मुकेश शर्मा चंदौली संवाददाता- जनता इंटर कॉलेज धीना चंदौली मे किशोरी छात्राओं को बेहतर जीवन यापन हेतु हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन निजी संस्थान द्वारा किया गया! महिलाओ को अपने जीवन मे सबसे महत्वपूर्ण पार्ट बच्चेदानी का बचाव कैसे करे इसके सम्बन्ध मे छात्राओं को बारीकी से स्टेप बाई स्टेप बताया गया इस प्रोग्राम मे 9वी से 12 वी तक की छात्राओं ने भाग लिया! बायो डिग्रीबल सेनेटरी नैपकिन के माध्यम से बच्चेदानी के कैंसर से बचाव एवं रोकथाम किया जा सकता है यह विल्कुल सेफ एवं सुरक्षित है! इस जागरूकता प्रोग्राम के लिए जनता इंटर कॉलेज के समस्त कर्मचारीयों द्वारा सहयोग किया और स्वागत किया और बच्चीओ को इसका लाभ लेने के लिए उत्साहित किया! हेल्थ शिविर टीम मैनेजमेंट द्वारा अपने गाँव घर आस पास के महिलाओ को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी! सीनियर ट्रेनर भावना दुवे ने कहा की आज के समय मे फिटनेस सबसे बड़ा कार्य है सेहत से ही घर परिवार सुखमय रहता है और जीवन मे आगे बढ़ने का हौंसला मिलता है इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्रबंधक अशोक कुमार ने किया और कहा की स्वास्थ्य शरीर मे स्वस्थ बुद्धि का विकाश होता है इसलिए आप सब जागरूक बनिए और सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करे कन्यादान फाउंडेशन के आनर ऋषि सरदाना ने गाँव गाँव एक एक परिवार को इस गंभीर बीमारी से बचाने का संकल्प लिया है इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ऑनर ऋषि सरदाना सीनियर ट्रेनर भावना दुवे ट्रेनर रानी विश्वकर्मा प्रीति गुप्ता प्रीति सिंह अंकिता सिंह पलक सिंह ममता दुवे ज्योति यादव
मौजूद रही!