जनपद पंचायतों में सुरक्षा गार्ड एवं परिवेक्षक पदों पर भर्ती के लिए 23 से 30 जुलाई तक रोजगार मेले का आयोजन
📝 त्रिलोक न्यूज़ खरगोन
खरगोन 22 जुलाई 2025। जनपद पंचायतों में सुरक्षा गार्ड एवं परिवेक्षक के पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने बताया कि 23 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक जिले के विभिन्न जनपद पंचायत कार्यालयों में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने बताया कि सुरक्षा गार्ड एवं परिवेक्षक पदों पर भर्ती के लिए 23 जुलाई को महेश्वर जनपद पंचायत में, 24 जुलाई को गोगावां जनपद पंचायत में, 25 जुलाई को भीकनगांव जनपद पंचायत में, 26 जुलाई को झिरन्या जनपद पंचायत में, 28 जुलाई को भगवानपुरा जनपद पंचायत में, 29 जुलाई को सेगावं जनपद पंचायत में एवं 30 जुलाई को जनपद पंचायत खरगोन में सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक होंगे। इच्छुक युवक जिनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास हो और आयु 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी, वजन 56 किग्रा व छाती का माप 80-85 सेमी हो वे अभ्यर्थी निर्धारित तिथि व स्थान पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं और रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है।
जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका के विकासखण्ड प्रबंधको को जनपद पंचायत क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और युवाओं को इस अवसर के प्रति जागरूक करने का आहवान किया गया है।