डायरिया रोकने आज से 16 सितम्बर तक चलेगा दस्तक अभियान
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन 22 जुलाई 2025। बच्चों मे होने वाली बीमारियों की पहचान और उनके त्वरित उपचार केे लिए जिले में स्टाॅप डायरिया कैपेंन सह दस्तक अभियान शुरू किया गया है। दस्तक अभियान का पहला चरण 22 जुलाई से 16 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के दौरान 5 वर्ष तक के सभी बच्चों में गंभीर कुपोषण, एनीमिया, निमोनिया, डिहाईड्रेशन जैसी बीमारियों के त्वरित उपचार एवं आवश्यकता अनुसार रैफर करने के साथ साथ विटामिन ए की खुराक भी दी जायेगी। अभियान के दौरान बच्चों को ओ.आर.एस.पैकेट व जिंक टेबलेट का वितरण भी किया जायेगा। जिससे शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के संयुक्त दल भ्रमण करेगे। इन दलो में ए.एन.एम, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता शामिल रहेगी।
जिला टीकाकरण प्रभारी अधिकारी डाॅ. अनुपम अत्रे ने बताया कि 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग की जायेगी तथा उनके हीमोग्लोबिन की डिजिटल जाॅच की जायेगी। जाॅच के आधार पर प्रोटोकाल अनुसार बच्चों का उपचार किया जायेगा। 9 माह से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरक की खुराक पिलाई जायेगी। अभियान के दौरान समुदाय व स्कूलों में साफ -सफाई व स्वच्छता के लिए हाथ धोने की विधि बताई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मोहनसिंह सिसोदिया द्वारा यह अपील की गई कि अभियान के दौरान समस्त पालक अपने बच्चों को विटामिन ए की दवा अवश्य पिलाये।