विद्यार्थी जीवन कच्चे घड़े मटके के समान, नशे से बचें और दूसरों को भी बताएं इसके दुष्परिणाम
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन 16 जुलाई 2025। विद्यार्थी जीवन कच्चे घड़े मटके समान है किसी भी तरह के नशे से स्वयं बचे और दूसरों को भी इसके दुष्परिणाम बताएं ये विचार 16 जुलाई को सीएम राईज शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बमनाला में नशा निवारण जन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस सब-इंस्पेक्टर श्री अमित पंवार ने व्यक्त किए। जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले विभिन्न प्रकार के नशे, बीडी, सिगरेट, पाऊच, गुटखा, तंबाकू, गांजा भांग, शराब आदि की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के निर्देशानुसार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आनंद विभाग के जिला समन्वयक श्री केबी मंसारे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन को आनंदमय बनाना है, तनाव अवसाद से बचाने के लिए किसी भी तरह का नशा सेवन नहीं करें। केंसर जैसी घातक बिमारी जो असमय मौत का कारण है। जिसके घर परिवार सब दुखी होते हैं। छात्र छात्रा अपने जीवन का लक्ष्य तय कर तनावमुक्त पढ़ाई करें। इस दौरान वरिष्ठ व्याख्याता मदनलाल ने संचालन किया। इस अवसर पर आरक्षक दिलिप मासरे, पवन जमरे, िनशा कुशवाहा, विजय सिंह गेहलोत, रमेश चक्रवर्ती का सहयोग रहा। नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान में 400 छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई।