मंत्री श्री पटेल ने ठिबगांव में किया पौधारोपण, कचरा वाहन की दी सौगात
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन से खरगोन 17 जुलाई 2025। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 17 जुलाई को ठिबगांव में वृहद स्तर पर आयोजित 51 हजार पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान मंत्री श्री पटेल द्वारा पूर्व में लगाए गए लगभग 52 हजार पौधे जो कि अब वृक्ष का रूप धारण कर चुके हैं उनका अवलोकन किया गया। मंत्री श्री पटेल ने वहां लगे पौधों को देखकर ठिबगांव ग्राम पंचायत के अतुलनीय कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा बिना फेंसिंग के पौधे इतने अच्छे है ये आपके समर्पित भाव का प्रमाण है। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण किया। मंत्री श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि जहां जहां पौधारोपण हुआ है वहां वहां फेंसिंग के लिए हम प्रतिबद्ध है। कोई समस्या है तो उसके स्थाई समाधान की जरूरत है। बच्चों द्वारा अगर एक पौधा लगाया जाएगा तो हम भविष्य में शुद्ध हवा की गारंटी दे पाएंगे।
इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने पंचायत निधि से स्वीकृत कचरा वाहन का फीता काट कर गांव को सौंपा। इस अवसर पर खरगोन विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, महेश्वर विधायक श्री राजकुमार मेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, जिला पंचायत उपाध्येक्ष श्री बापूसिंह परिहार, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, एसपी श्री धर्मराज मीना, एसडीएम श्री बीएस कलेश सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।