खरगोनमध्यप्रदेश

15 दिवसीय ,,नशे से दूरी है जरूरी,, जागरूकता अभियान क्या हुआ शुभारंभ

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कि जिले वासियों से अपील

15 दिवसीय ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ

 

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जिलवासियों से की अपील

 

 📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन 15 जुलाई 2025। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल खरगोन जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि 15 जुलाई से जिले में ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ 15 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत हो रही है। अतः उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि खरगोन जिले को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें एवं नशे की लत से ग्रस्त व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र अथवा अस्पताल पहुंचाने में मदद करें। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक नुकसान से लोगों को अवगत कराएं। साथ ही विद्यार्थियों, युवाओं, श्रमिकों, व्यवसायियों, काश्तकारों आदि को गुटखा, तंबाकू, गांजा, पाउडर वाले और केमिकल युक्त नशे और व्यसन से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग से बचने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। नशा छोड़ना, नशीली वस्तुओं का सेवन नहीं करना ये सब आपके हाथ में है। हमारा है यही संदेश, नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!