
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक संपन्न
पेंडिंग कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री बापू सिंह परिहार ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार कानूडे की उपस्थिति में 11 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली एवं अधिकारी कर्मचारी के पास संबंधित दायित्व की समीक्षा की। इस दौरान श्री परिहार ने समस्त अधिकारी कर्मचारियों से कहां कि शिक्षा विभाग एक अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है। शिक्षा विभाग से परीक्षा, छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन, सहित विभिन्न कार्य संपन्न होता है। शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ में विद्यार्थियों को मिलने वाली शासन की योजनाओं का लाभ समय पर दिया जाए। कोई भी कार्य पेंडिंग ना रहे उसे समय सीमा में पूर्ण किया जाए। छात्रवृति, पुस्तक, गणेश, साइकिल आदि योजनाओं का लाभ समय सीमा में दिया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। विद्यार्थियों को लैपटॉप, स्कूटी आदि सौंप कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस वर्ष खरगोन जिले में 1807 विद्यार्थियों ने लैपटॉप प्राप्त किया है आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ाना चाहिए।