खरगोनमध्यप्रदेश

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने की शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा

छात्रावास वह आश्रमों में आर ओ वह फ्रिज गीजर स्टडी रूम सहित अन्य व्यवस्थाएं हो

कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न बिन्दुओं पर गहन समीक्षा

 

छात्रावास व आश्रमों में आरओ, फ्रिज, गीजर, स्टेडी रूम सहित अन्य व्यवस्थाएं हो

 

  📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 11 जुलाई के कलेक्ट्रेट सभाग्रह में जिले में संचालित महाविद्यालयीन नोडल प्राचार्य एवं जनजातीय कार्य विभाग, सर्वशिक्षा अभियान एवं शिक्षा विभाग के छात्रावास/आश्रम के नियुक्त निरीक्षणकर्ता नोडल अधिकारी एवं अधीक्षिक व अधीक्षिकाओं की बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा महाविद्यालयीन पोस्ट मैटिक छात्रवृत्ति के एमपी टॉस पोर्टल पर अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओ के लंबित आवेदन को तत्काल वेरिफाई करने के संबंध मे निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियो के बैंक खाते आधार से लिंक नही है उन्हें तत्काल बैंक से संपर्क कर खाते आधार से लिंक कराएं जाए।

 

बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जिले में सचांलित 100 प्लस छात्रावास व आश्रमों के निरीक्षणकर्ता नोडल अधिकारी एवं अधीक्षकों भी रिक्त सीट पर तत्काल प्रवेश दिये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि निरीक्षण कर्ता को निरीक्षण के दौरान छात्रावास व आश्रमों में आरओ, फ्रिज, गीजर, किचन गार्डन, स्टेडी रूम तथा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था देखने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक में छात्रावास व आश्रमों में सीसी टीव्ही कैमरे अनिवार्य रूप से लगे होकर चालू हालत में रहे तथा सीसी टीव्ही कैमरे की रिकार्डिंग भी रखने के निर्देश दिये गये। पानी की टंकी एवं परिसर की साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिमाह कराये जाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जिले में संचालित छात्रावास व आश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सक को निर्देशित किये जाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये गये। सर्व शिक्षा अभियान अन्तर्गत संचालित बालिका छात्रावासों में प्रदाय रोटी की मशीन एवं वाशिंग मशीन को उपयोग करने के निर्देश दिये गये।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!