
बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आज
खंडवा 3 जुलाई, 2025 – जिला स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक 4 जुलाई को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता करेंगे। बैठक में नगर निगम, जिला पंचायत, श्रम विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, सामाजिक न्याय, कौशल विकास, जिला योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।