ताज़ा ख़बरें

मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी लैपटॉप की राशि

खास खबर


मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी लैपटॉप की राशि
खंडवा 3 जुलाई, 2025 – 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई को सुबह 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी परीक्षा के वर्ष 2024-25 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को “मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना” के तहत लैपटॉप की राशि ऑन लाइन ट्रांसफर करेंगे । जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2024-25 की हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, प्रदेश के ऐसे कुल 94234 विद्यार्थियों के खाते में ₹25000 प्रति विद्यार्थी के मान से सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम खंडवा के मोघट थाने के पास स्थित मोतीलाल नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी वर्चुअली शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी ने बताया कि खंडवा जिले के कुल 1166 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि वितरण के लिए चयनित किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!