ऑनलाइन धोखाधड़ी के फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 02 हजार रुपये का इनाम घोषित
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
04 मई 2025 को बड़वाह निवासी गजराज यादव ने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उनके क्रेडिट कार्ड से फोन करके धोखाधड़ी करते हुए 84 हजार 906 रुपये निकाल लिए गए। जांच में सायबर सेल और सीसीटीवी की मदद से गुना जिले के कुम्भराज निवासी आरोपी देवेंद्र की पहचान हुई। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी देवेंद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इस वारदात में उसके साथ पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के डुंगरपुर मैन गेट के पास के आर्यन खान उर्फ निखिल मैथी भी शामिल था।
पुलिस द्वारा आर्यन खान की तलाश के गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए गए, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इस पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना ने पुलिस रेग्युलेशन के प्रावधानों के तहत फरार आरोपी आर्यन खान की गिरफ्तारी या उसकी सूचना देने वाले को 02 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का रहेगा।