09 बोलेरो या समकक्ष वाहन किराए पर लेने के लिए निविदा आमंत्रित
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
मध्यप्रदेश आबकारी आयुक्त, ग्वालियर कार्यालय ने वर्ष 2025-26 की शेष अवधि (16 जुलाई 2025 से 31 मार्च 2026) के लिए आबकारी उपलंभन कार्य के लिए 09 बोलेरो या समकक्ष वाहन किराए पर लेने के लिए निविदा आमंत्रित की है। इच्छुक ट्रैवल एजेंसी या व्यक्ति जिनके पास वर्ष 2022 या उसके बाद के मॉडल के वाहन हों और जो टैक्सी कोटे में पंजीकृत हों वे आवेदन कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा बताया किया कि निविदा प्रपत्र 500 रुपये का ऑनलाइन चालान जमा कर कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है और उसी दिन शाम 4 बजे निविदाएं खोली जाएगी। अन्य शर्तों की जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी खरगोन से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।