सत्र 2025-26 के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के खिलाड़ी छात्रों से आवेदन आमंत्रित
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित शासकीय बालक क्रीडा परिसर खरगोन में सत्र 2025-26 के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 6वीं से 9वीं तक के खिलाडी छात्रों (बालकों) के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा 9वीं के बाद के खिलाडियों का चयन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेल परिणाम के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक जनजातीय छात्र निर्धारित आवेदन फार्म शासकीय आदर्श आवासीय विद्यालय भाडली खरगोन (प्राचार्य क्रीडा परिसर) से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर 11 जुलाई 2025 तक पूर्ण कर जमा कर सकते हैं। प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 को जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। जिसमें शारीरिक परीक्षण, निर्धारित बेटरी टेस्ट एवं खेल संबंधी टेस्ट लिए जाएंगे। चयनित छात्रों को क्रीडा परिसर में जिमनास्टिक एवं एथलेटिक्स खेल विधाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। बेटरी टेस्ट में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, ऊँची कूद, 800 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, शटल रन, पुश-अप, सीट-अप, अपर बॉडी बेंडिंग एंड रीच तथा स्वास्थ्य परीक्षण शामिल हैं। प्रवेश शारीरिक क्षमता एवं अंकों के आधार पर दिया जाएगा।
आवेदन के साथ छात्रों को पिछली कक्षा की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, फिटनेस सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, समग्र आईडी, प्रोफाइल पंजीयन एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। चयन परीक्षा के समय सभी मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए क्रीडा परिसर के कोच योगेश वाघ से मोबाइल नंबर 9827329444 पर संपर्क किया जा सकता है।