
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी। अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के दौरान नगर निगम द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली राहत एवं बचाव सामग्री का उपयुक्त श्री शैलेश गुप्ता ने बुधवार को बस स्टैंड ऑडिटोरियम परिसर स्थित भंडारण कक्ष पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान अग्निशमन विभाग सहित जोन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
निरीक्षण के दौरान उपयुक्त श्री गुप्ता ने अतिवर्षा एवं बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए आवश्यक ट्यूब, सर्च लाइट, रस्सा, दवाइयां, खाद्य सामग्री, राहत एवं बचाव सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने,लाइफ जैकेट की संख्या बढ़ाने के साथ ही बाढ़ से बचाव एवं नियंत्रण हेतु मुस्तैद एवं सतर्क रहने के निर्देश उपस्थित कर्मचारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए की बाढ़ एवं अतिवर्षा की सूचना हेतु संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के मोबाइल की सूची अपडेट रखी जाए।
*बाढ़ आने से पूर्व रखें सावधानियां*
उपयुक्त श्री गुप्ता ने नगर के चिन्हित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अंतर्गत नदी, नालों में बाढ़ आने पर सभी आवश्यक बचाव एवं राहत कार्य करने हेतु सामग्री चिन्हित स्थलों पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई एवं शुद्ध पेयजल के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।