उज्जैनमध्यप्रदेश

*जप्त की 4000 किलो पॉलिथिन

*नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही

*जप्त की 4000 किलो पॉलिथिन*

 

*नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही*

 

🎇 त्रिलोक न्यूज चैनल

उज्जैन

 

बुधवार को इंदौर से उज्जैन आ रही 4 टन अमानक पॉलिथीन को स्वास्थ्य विभाग उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम द्वारा शिव शक्ति ट्रांसपोर्ट नलिया बाखल के सामने दबिश देकर जब्त किया गया।

 

निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा नियमित भ्रमण के दौरान पाया जा रहा था कि अमानक पॉलिथीन बाजार में उपयोग में लाई जा रही है इसी के तहत नगर पालिका निगम के स्वास्थ्य विभाग उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता ने इंदौर से उज्जैन की और आ रही अमानक पॉलीथिन जो कि 4 व्यापारियों के आर्डर पर शिव शक्ति ट्रांसपोर्ट नालियां बाखल पर सुबह 10 बजे मंगाई गई थी ट्रांसपोर्ट वाहन में रखे 69 बैगों अमानक पॉलीथिन को जब्त कर निगम टीम द्वारा ग्रांड होटल परिसर लाया गया जहां मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के वैज्ञानिक श्री प्रतिम खरे, रासायनज्ञ श्री अशोक राणावत श्री देवेंद्र सोलंकी द्वारा पंचनामा बनाकर अमानक पालीथीन की जांच की गई जिसमें सभी पॉलीथिन बैग अमानक पाए गए ।

 

आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशन में अमानक पॉलिथीन कार्यवाही निरन्तर संपादित किए जाने के साथ नगर के सभी नागरिकों से अपील की गई कि अमानक पॉलीथिन का उपयोग नित्य उपयोगी वस्तुओं के क्रय विक्रय में नहीं करे कपड़े की थैली का उपयोग करे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!