
*श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त द्वारा रजत मुकुट भेट में प्राप्त*
01लाख 51 हज़ार की नगद राशि दी
उज्जैन 02 जुलाई 2025 | श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि श्री रुपांक(नवनीत) शर्मा एवं श्री रूपम शर्मा की प्रेरणा से इंदौर के श्री उपेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा 01 नग रजत मुकुट, 02 नग नाग कुण्डल, 01 नग सूर्यकिरण प्राप्त हुआ। जिसका वजन लगभग 2803 ग्राम है।
श्री भदौरिया द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को रजत आभूषणों के अतिरिक्त रुपये 01लाख 51हज़ार की नगद राशि भेंट में दी।