

दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए विद्यार्थियों का हुआ चयन
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का समापन 01 जुलाई को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बीएस कनेश उपस्थित रहे। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार कानूडे, इंजीनियर सुमित रघुवंशी, प्रोफेसर दिनेश चौधरी, शिक्षाविद श्री दिलीप करपे सहित कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
इंस्पायर अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री कनेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। कोई भी आविष्कार एकदम से नहीं होता, इसके लिए निरंतर प्रयास और लगन की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पास विशेष ज्ञान है, जो उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाता है। इसी कारण से आप अन्य विद्यार्थियों से अलग पहचान रखते हो विज्ञान के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जो जितनी लगन और मेहनत से विज्ञान के क्षेत्र में काम करेगा उतना ही आगे बढ़ेगा। जन कल्याण, सुरक्षा, चिकित्सा, शिक्षा इत्यादि क्षेत्र में आप विज्ञान की दिशा में कार्य कर सकते हैं। उन्होंने राज्य स्तर के लिए चयनित मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अन्य सभी विद्यार्थियों को और अधिक प्रयास करना चाहिए।
प्राचार्य दीपक कानून को एवं अल्केश राठौर ने बताया कि प्रदर्शनी से विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है वर्ष 2024- 25 के लिए समर्थ पिता गोकुल महाजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकबरा जिला बुरहानपुर, अंश पिता सुरेंद्र पवार नेहरू मोंटेसरी स्कूल बुरहानपुर, अर्पण पिता अखिलेश पाटीदार पैरामाउंट हायर सेकेंडरी स्कूल कसरावद जिला खरगोन, हर्षवर्धन पिता अश्विनी कुमार सिंह पैरामाउंट एकेडमी कसरावद जिला खरगोन तथा वर्ष 2023-24 के लिए जय पिता रविक विश्वकर्मा आदर्श विद्यापीठ बुरहानपुर का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है।
प्राचार्य मनीष गुप्ता एवं अनिल रघुवंशी ने बताया कि दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में खरगोन, बड़वानी एवं बुरहानपुर जिले के चयनित विद्यार्थियों ने सहभागिता की। सभी ने अपनी अपनी वैज्ञानिक सोच को मॉडल में प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी के प्रदर्शनी के पहले दिन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खरगोन, शासकीय उमावि मोतीपुरा के विद्यार्थियों ने तथा दूसरे दिन नोबल पब्लिक स्कूल खरगोन, अविसंस पब्लिक स्कूल खरगोन, सेंट जूद स्कूल खरगोन, गायत्री शिक्षा निकेतन खरगोन सिटी कान्वेंट स्कूल खरगोन, सरस्वती विद्या मंदिर खरगोन, विनय बाल मंदिर खरगोन आदि स्कूलों के सैकड़ो विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में उपस्थित होकर मॉडल को निहार एवं मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन क्रीडा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा ने किया एवं आभार प्रदर्शनी नोडल अधिकारी अल्केश राठौर ने व्यक्त किया।