
(रिपोर्टर पंडित मोनू मिश्रा )
आज जिला बदायूं के थाना मुजरिया चौकी के पास ग्राम चतरी नगला में DNT महासभा की मीटिंग हुई इस मीटिंग में यह बताया पीड़ित वंचित लोगों की हरसंबंध मदद करी जाती है चाहे वह मदद किसी भी विभाग से लेकर हो हमारा संगठन पूरे उत्तर प्रदेश में बहुत ही सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है हमारे सभी पद अधिकारी मौजूद रहे शिवा नायक प्रदेश मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार बाल्मीकि प्रदेश अध्यक्षराजू युवा प्रकोष्ठ जिला सचिव नरेन्द्र उर्फ़ सुआपाल ब्लॉक अध्यक्ष संजू शर्मा जिला प्रभारी अमित गुरहार तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार जिला उपाध्यक्ष राजकुमार ग्राम अध्यक्ष व DNT महासभा के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे