
दिनांक 16.06.2025 को रमैया वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में जगदलपुर के महापौर संजय पांडे की उपस्थिति में दिनांक 16 जून से 31 जुलाई तक होने वाले स्टाप डायरिया कैंपेन का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ सभापति नगर पालिका निगम खेम सिंह देवांगन, MIC के पीडब्ल्यूडी के सभापति निर्मल पाणिग्रही, स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमएचओ डॉक्टर संजय बसाक और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी मैत्री भी उपस्थित रहे।
विदित हो कि बस्तर जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक का 2 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों में डायरिया से बचाव हेतु प्रत्येक बच्चों को ओआरएस का पैकेट और जिंक की गोलियों का वितरण किया जाना है एवं इसके उपयोग के तरीके और इससे लाभ के बारे में बताया जाना है।
वर्षा ऋतु को देखते हुए बच्चों में होने वाले दस्त के बचाव के लिए यह छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें स्वास्थ्य विभाग का आमला अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता है।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर शहरी क्षेत्र के प्रभारी सुपरवाइजर प्रशांत श्रीवास्तव और नरेश मरकाम के साथ शैलेन्द्र सिंग, तामेश्वरी मरावी, मोहन कश्यप, संपत नाग, दीपा यादव, मीना सेठिया के साथ-साथ स्थानीय निवासी मीना नेताम,सविता यादव ,लता विश्वकर्मा, मोनिका यादव और राजबाई ध्रुव भी उपस्थित रही उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शकील खान द्वारा दी गई है।