उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

कैराना: पुरानी रंजिश में खेत पर युवक की दिनदहाड़े गोली व चाकू मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

कैराना: पुरानी रंजिश में खेत पर युवक की दिनदहाड़े गोली व चाकू मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

कैराना। हरियाणा के रहने वाले एक युवक की सोमवार को उत्तर प्रदेश के कैराना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली और चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।हरियाणा के पानीपत जिले के गांव कुराड निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र पुत्र ईश्वर सोमवार को यमुना खादर क्षेत्र के गांव मामौर स्थित अपने खेत पर धान की फसल की निगरानी के लिए आए थे। सुबह करीब 10 बजे वह गांव के ही इस्लाम पुत्र अलिमु को मोटरसाइकिल पर बैठाकर खेत ले जा रहे थे। जैसे ही वह खेत के पास गडरियों के डेरे के निकट पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे दो हमलावरों ने रास्ता रोक लिया।हमलावरों ने पहले देवेंद्र को मोटरसाइकिल से खींचकर नीचे गिराया और फिर उस पर ताबड़तोड़ चाकू व गोली से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही एसओजी और कोतवाली पुलिस प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत भेज दिया। मौके पर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी शोबान पुत्र नासिर निवासी मामौर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शुरुआती जानकारी सामने आई है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश है।पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!