ताज़ा ख़बरें

थाना कोतवाली के बडगॉव गुर्जर, जामली फाटे पर हुए अंधेकत्ल का पर्दाफाश

मृतक ने तांत्रिक क्रिया से पैसों की बारिश नहीं कराई, इसलिए आरोपियों ने कर दी हत्या 24 घंटे में हत्या करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफतार

थाना कोतवाली के बडगॉव गुर्जर, जामली फाटे पर हुए अंधेकत्ल का पर्दाफाश
मृतक ने तांत्रिक क्रिया से पैसों की बारिश नहीं कराई, इसलिए आरोपियों ने कर दी हत्या
24 घंटे में हत्या करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफतार


खंडवा, 16 जून 2025 दिनांक 15.06.2025 को प्रातः 07.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि घानाबेडी, बडगाँव गुर्जर जामली फाटा तिराहे के पास एक व्यक्ति की खून से सनी हुई लाश पडी है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुचे। जहां पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी, जिसके सिर पर चोट लगी थी। घटना स्थल के आस पास निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि अज्ञात मृतक को पत्थर से सिर पर मारकर हत्या की गई है। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधकारियों को दी गई| उपस्थित सूचनाकर्ता विनोद पिता मोहन अहिर उम्र 52 साल निवासी ग्राम सिरपुर, खंडवा की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 351/2025 धारा 103 (1) भा.न्या.सं. का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूध्द पंजीबध्द किया गया एवं मर्ग क्रमांक 50/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर, अपराध में शामिल किया गया। विवेचना के दौरान में अज्ञात मृतक के वारीशान की तलाश एवं पतारसी करते अज्ञात मृतक का नाम रामचन्द्र पिता रघुनाथ पटेल उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम सराय थाना पिपलोद खंडवा के रूप में हुई।
घानाबेडी, बडगाँव गुर्जर जामली फाटा तिराहा के पास हुई हत्या होने से पूरे शहर एवं आस-पास के गाँव में सनसनी फैल गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खण्डवा (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खण्डवा (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री अभिनव कुमार बांरगे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठीत की गई। टीम द्वारा घटना स्थल पर मौजूद परिस्थिति जन्य एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर आस-पास लोगो से पूछताछ की गई एवं घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज देखे। अज्ञात आरोपी की तलाश एवं पतारसी हेतु मुखबिरो को लगाया गया। मुखबिर द्वारा बताया की मृतक रामचन्द्र पटेल झाड-फूँक (तंत्रक्रिया) करने का कार्य करता है। जिसके पास रोजाना कई व्यक्ति झाड-फूक (तंत्रकिया) कराने आते रहते हैं। मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घटना के पूर्व 2 व्यक्ति मृतक रामचन्द्र पटेल के साथ घूम रहे थे। सीसीटीव्ही फुटेज एवं कॉल डिटेल के आधार पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। संदिग्ध कैलाश भास्कर एवं आदित्य दांगोडे से पूछताछ करते, जो पहले घटना से इंकार किये। जिनसे मनोवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ करते बताया कि कैलाश भास्कर से रामचन्द्र पटेल से तंत्रकिया से पैसों की बारिश कराने हेतु कई बार-बार रूपये, बकरा एवं शराब दिये थे। किन्तु रामचन्द्र पटेल द्वारा आज तक तंत्रक्रिया से रूपये की बारिश नही कराई तथा आदित्य दांगोडे के पिताजी लकवा ग्रस्त है। आदित्य को कैलाश भास्कर द्वारा बताया गया कि रामचन्द्र पटेल तंत्रक्रिया के माध्यम से पिताजी लकवा ठीक कर देगा। रामचन्द्र पटेल द्वारा पिताजी का लकवा ठीक करने के नाम कई बार-बार रूपये, बकरा एवं शराब दिये थे। जिसके द्वारा आज तक तंत्रक्रिया से पिताजी का लकवा ठीक नही किया गया। घटना दिनांक को दोनो मिलकर रामचन्द्र पटेल को बुलाया और रामचन्द्र पटेल के साथ पहले शराब पी और तंत्रक्रिया करने हेतु घानाबेडी, बडगाँव गुर्जर जामली फाटा तिराहा के पास रात्रि मे गये। जहां रामचन्द्र पटेल द्वारा तंत्रक्रिया नहीं करने पर दोनो मिलकर पत्थर से सर पर मारकर हत्या कर, फरार हो गये। दोनो आरोपीगण कैलाश भास्कर एवं आदित्य दांगोडे को 24 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त किया गया पत्थर एवं खून से सने कपडे तथा मोटर सायकल जप्त किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!