
*आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत द्वारा शहर के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण एवं आवश्यक दिशा-निर्देश जारी*
खण्डवा// नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, गति एवं जनहित की उपयोगिता का मूल्यांकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर नगर निगम के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
*दूधतलाई क्षेत्र – हरित एवं नागरिकों के लिए अनुकूल क्षेत्र के रूप में होगा विकास*
दूधतलाई क्षेत्र को हरियाली युक्त एवं सौंदर्यपूर्ण बनाने की दिशा में आयुक्त द्वारा विशेष निर्देश दिए गए:
• संपूर्ण क्षेत्र से निर्माण सामग्री हटाकर उसे ट्रांसपोर्ट नगर में भराव हेतु स्थानांतरित किया जाए।
• तालाब की परिधि में स्टोन पिचिंग की जाए एवं यदि संभव हो तो राउंड ट्रैक का निर्माण किया जाए ताकि नागरिकों को भ्रमण की सुविधा मिल सके तथा अतिक्रमण की संभावना समाप्त हो।
• क्षेत्र में 300 से 400 पौधों का वृक्षारोपण किया जाए जिससे हरियाली बढ़े और वातावरण में सुधार हो।
*झीलोद्धान क्षेत्र – संरक्षित और सुंदर वातावरण हेतु विस्तृत निर्देश*
आयुक्त द्वारा झीलोद्धान क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा हेतु निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
• तालाब की सीमा को सुरक्षित करने के लिए ऐसी बाउंड्री बनाई जाए जिससे मवेशियों का प्रवेश रोका जा सके।
• लॉन पेवर ब्लॉक्स का उपयोग किया जाए ताकि उनके बीच घास उग सके और स्थल की प्राकृतिक सुंदरता बनी रहे।
• सम्पूर्ण मार्ग पर वृक्षारोपण कराया जाए।
• नाले का सटीक इस्टीमेट तैयार कर शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जाए।
• तालाब की डी-सिल्टिंग (गाद निकासी) का कार्य शीघ्र कराया जाए।
• समस्त कार्यों को 7 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
• कार्यों की गति बढ़ाने हेतु श्रमिकों की संख्या एवं निर्माण सामग्री की उपलब्धता बढ़ाई जाए।
*बस स्टैंड – मरम्मत के निर्देश*
बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने छत की मरम्मत शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
*रामनगर हाई स्कूल – सुरक्षा सर्वोपरि*
• विद्यालय परिसर की बाउंड्री वॉल का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
• परिसर के सभी द्वारों को बंद कर केवल एक मुख्य द्वार से प्रवेश/निकास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
*पंधाना रोड – दादाजी मंदिर लिंक मार्ग का निरीक्षण एवं समुचित दिशा-निर्देश*
गुरुपूर्णिमा पर्व को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया ।
• आयुक्त ने दादाजी मार्ग पर निर्माणाधीन कनेक्टिंग रोड एवं पुलिया का निरीक्षण किया।
• कार्य में तेजी लाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए।
• सड़क की चौड़ाई विद्युत खंभों के कारण बाधित हो रही थी, जिसे दृष्टिगत रखते हुए MPB (मध्यप्रदेश बिजली विभाग) से समन्वय कर एक विद्युत लाइन को शिफ्ट करने हेतु निर्देश दिए गए ताकि सड़क चौड़ी की जा सके।
• मार्ग पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
*तीन पुलिया नाले का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।*
*उपस्थित अधिकारीगण*
आज के निरीक्षण दौरे में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के साथ कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, श्रीमती वर्षा घिडोड़े, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, उपयंत्री श्री मनीष झीले, श्री भारत सुर्जाये, श्री राकेश कालम, श्री सर्वेश मिश्रा सहित अन्य निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।