
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
2321 खेत तालाब निर्माण से लाभांवित होंगे किसान, 1570 कूपों में बनेगी रिचार्ज संरचना
डिंडौरी : 05 जून, 2025
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किय गया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, मनरेगा परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला सहित सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तथा सहायक लेखाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि जिले को 2171 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरुद्ध 2321 कार्य स्वीकृत कर 2200 कार्यों का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। इन तालाबों के निर्माण से लघु एवं सीमांत कृषक लाभांवित होंगे तथा जल स्तर में वृद्धि होने से जल संकट दूर होगा और आजीविका के नये साधन भी उपलब्ध होंगे। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। साथ ही मजदूरी एवं सामग्री की नियमित मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्ण कर एफटीओ जारी किए जाएं।
जिले में 1500 कूपों में जल स्तर बढ़ाने हेतु रिचार्ज संरचना निर्माण का लक्ष्य था, जिसमें अब 1570 कूपों में कार्य स्वीकृत किया जा चुका है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी कूपों में गुणवत्तापूर्ण रिचार्ज संरचना निर्माण कार्य पूर्ण कर एफटीओ की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। जिले में 13 अमृत सरोवर एवं प्रत्येक जनपद पंचायत में कुल 187 सार्वजनिक तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि तालाबों में बंड, पिचिंग और वेस्ट वेयर का निर्माण प्राथमिकता से गुणवत्तापूर्वक किया जाए और इसकी रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत की जाए।
भौतिक निरीक्षण और जनप्रतिनिधियों को सूचना देने के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए। सहायक यंत्री व उपयंत्री प्राक्कलन के अनुसार कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें और सभी जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं ताकि वे स्थलीय भ्रमण के दौरान कार्यों का अवलोकन कर सकें।