
विश्व पर्यावरण दिवस पर डिण्डौरी पुलिस द्वारा वृक्षारोविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज थाना परिसर यातायात एवं थाना परिसर कोतवाली डिण्डौरी में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित स्टाफ एवं आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।पण कार्यक्रम का आयोजन
पर्यावरण संरक्षण की ली गई शपथ, फलदार पौधों का वितरण भी किया गया
डिंडौरी : 05 जून, 2025
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज थाना परिसर यातायात एवं थाना परिसर कोतवाली डिण्डौरी में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित स्टाफ एवं आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रह
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी डॉ. अमित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती मेहंती मरावी, थाना प्रभारी यातायात श्री सुभाष उईके, थाना प्रभारी कोतवाली श्री दुर्गा प्रसाद नगपुरे, सूबेदार श्री अभिनव राय एवं सूबेदार श्री कुंवर सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ-साथ यातायात एवं कोतवाली स्टाफ ने भी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही लगभग 50 ऑटो/बस ऑपरेटरों की उपस्थिति में उन्हें भी फलदार एवं फूलदार पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर डॉ. अमित वर्मा ने सभी ऑपरेटरों से आग्रह किया कि वे इन पौधों को अपने-अपने घरों में रोपित करें और उनका संरक्षण सुनिश्चित करें। डॉ. वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की भूमिका को विस्तार से समझाया और सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा उन्हें संरक्षित रखने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का उद्देश्य वृक्षारोपण नहीं, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था।