
*जयपुर:* 9 जून को ‘मोदी 3.0’ का एक साल पूरा हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष का जश्न मनाने के लिए एक बड़े जनसंपर्क कार्यक्रम की योजना बना रही है. इन कार्यक्रमों के जरिए भाजपा जमीनी स्तर पर पहुंच पकड़ मजबूत करने की रणनीति बना रही है. इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनसभाएं और पदयात्राएं शामिल होंगी, जिसमें मोदी सरकार के 11 साल के कामकाज को लेकर जनता के बीच पंचायत समिति सदस्य से लेकर सांसद-विधायकों की जिम्मेदारी तय की है. ये सभी जनप्रतिनिधि आम जन के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. वहीं, योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को जोड़ने का काम करेंगे.
*मोदी सरकार की समावेशी नीतियां:*
भाजपा की ओर से मोदी सरकार के विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल बेमिसाल उपलब्धियों के साथ 9 जून से ”संकल्प से सिद्धि तक” देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के जरिए भाजपा 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों का लेखाजोखा लेकर जनता के बीच जाएगी. पार्टी की रणनीति है कि युवा, महिला, किसान और मजदूर श्रेणी में विभाजित लोगों के कल्याण और उत्थान में किए गए कामों के जरिए जनता के बीच संवाद स्थापित किया जाए, जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना, मुद्रा योजना, पीएम फसल बीमा योजना, आवास योजना, खाद्य सुरक्षा, उज्ज्वला, जेजेएम योजना शामिल है. भाजपा ने संकल्प से सिद्धि तक अभियान में ये कार्य प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है. पंचायत समिति सदस्य से लेकर सांसद-विधायक योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएंगे.
*इन प्रमुख योजनाओं का होगा प्रचार:*
राम मंदिर से लेकर तीन तलाक कानून, अनुच्छेद 370 तथा लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया.
पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी.
लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया.
वन नेशन, वन इलेक्शन की ओर बढ़ाए अहम कदम.
भारतीय युवाओं को कौशल के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना.
बिना गारंटी लोन के लिए पीएम विद्या लक्ष्मी योजना.
महिलाओं के सशक्तिकरण में तेजी के लिए बीमा सखी योजना.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना.
शुक्र मिशन-मंगल से परे शुक्र की खोज और अध्ययन.
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS) को दी मंजूरी.
सेना का सशक्तिकरण एवं आधुनिकीकरण.
बंगलादेशियों और रोहिंग्याओं को भारत से निकालने की प्रक्रिया प्रारम्भ.
भारत के सीमावर्ती देशों की सीमाओं के पास सड़क, सुरंग, पुलिया, तारबंदी का जाल फैला दिया है.
गुलामी की निशानी खत्म, तीन नए आपराधिक कानून लागू भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को मंजूरी दी.
जातीय जनगणना को मंजूरी.
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू
*11 साल की उपलब्धियां जनता के बीच पहुंचे:*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल उपलब्धियों के साथ 9 जून से ”संकल्प से सिद्धि तक” देशव्यापी अभियान शुरू होगा. 2014 में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ने के लिए संकल्प लिया था, आज उन सांकल्पों को पूरा किया जा रहा है. जिन संकल्पों को पूरा किया उसके लिए ”संकल्प से सिद्धि तक” अभियान चलाने जा रहे हैं. इस अभियान के जरिए देश की जनता को बताया जाएगा कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर एक दिन देश की जनता के लिए समर्पित भाव से काम किया. देश में 390 नए विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं. सात नए आईआईएम और आईआईटी की स्थापना की गई है. एम्स की संख्या में तिगुनी वृद्धि हुई है. 51 करोड़ से अधिक जन-धन खाते खोले गए हैं. जन-धन आधार और मोबाइल यानी जैम के जरिए 33.43 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है. राठौड़ ने कहा कि पिछले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया था कि वर्ष 2047 में जब देश स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा होगा, तब तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है. 10 वर्ष पहले तक यह दावा असम्भव लगता था. वर्ष 2013 में भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘फैजाइल फाइव’ करार देकर नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाने लगा. उसके उलट भारत अभी विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की राह पर है.