ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

पतित पावनी,जीवन दायिनी मां नर्मदा के जल को निर्मल तथा प्रवाह को अविरल बनाये रखने के उद्देश्य से नर्मदा पथ सर्वेक्षण एवं जनजागरण के लिए जिले के दक्षिण एवं उत्तर तट को पूर्ण करती हुई नर्मदा पथ सर्वेक्षण एवं जनजागरण यात्रा का शुभारंभ 25 मई से किया गया है, जो 5 जून तक निकाली जायेगी।

नर्मदा नदी के उत्तर तट को पूर्ण कर दक्षिण तट में निकाली जा रही नर्मदा पथ सर्वेक्षण एवं जन जागरण यात्रा

’स्वच्छता, जैविक खेती, पौधरोपण व जल गंगा संवर्धन अभियान का दिया जा रहा संदेश

डिंडौरी : 03 जून, 2025

   पतित पावनी,जीवन दायिनी मां नर्मदा के जल को निर्मल तथा प्रवाह को अविरल बनाये रखने के उद्देश्य से नर्मदा पथ सर्वेक्षण एवं जनजागरण के लिए जिले के दक्षिण एवं उत्तर तट को पूर्ण करती हुई नर्मदा पथ सर्वेक्षण एवं जनजागरण यात्रा का शुभारंभ 25 मई से किया गया है, जो 5 जून तक निकाली जायेगी

      जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद श्री धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि 3 जून को विकासखंड डिंडौरी के ग्राम सुबखार रैयत में दक्षिण तट से यात्रा की शुरूआत हुई। इस दौरान नर्मदा नदी के तट की साफ-सफाई की गई। यात्रा सुबखार रैयत, औरई, रयपुरा, इमलई माल तक निकाली तथा यात्रा का अंतिम पड़ाव विकासखंड अमरपुर के रमपुरी ग्राम में कलशयात्रा, जल संरक्षण संवर्धन की शपथ व चौपल आयोजित कर हुआ।

इस दौरान दक्षिण तट से निकाली गई यात्रा में सभी घाटों का सर्वे और जन चौपाल का आयोजन किया गया। नर्मदा स्वच्छता, जैविक खेती, पौधरोपण, जल गंगा संवर्धन अभियान व जन जागरण आदि के संबंध में ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया। यात्रा दल में विकासखंड समन्वयक श्री गणेश राजपूत, श्री अमरलाल धुर्वे, नवांकुर संस्था, नर्मदा सेवा समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सीएमसीएलडीपी के छात्र व परामर्शदाता उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!