
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी*– सूत्रों से प्राप्त जानकारी नितिन पाण्डेय निवासी सतना जो की कटनी मे ए. के.एस यूनिवर्सिटी सतना की कटनी ब्रांच क़े हेड है जो दुबे कलोनी कटनी मे रेंट पर एक मकान मे रहते है जिनके ऊपर एन. के . जे थाना कटनी मे महिला से सम्बंधित कई मामले थाने मे दर्ज है अभी हाल ही मे नितिन पाण्डेय क़े ऊपर एक और एफ. आई. आर दर्ज हुयी युबती क़े पति से इन्होने गाली गलौच करते हुये उनके घर का दरवाज़ा तोड़ दिया है युबती के पति ने इनके ऊपर एन. के. जे थाने मे एक शिकायत दर्ज करवाई है युबती के पति ने नितिन पाण्डेय के ऊपर उसकी पत्नी को जबरदस्ती कॉल करने वीडियो कालिंग करने छेड छाड़ करने का आरोप लगाया है
सूत्र बताते है की युवती इनके ऑफिस ए. के. एस यूनिवर्सिटी सतना के कटनी ब्रांच मे काम करती थी तभी से नितिन पाण्डेय युवती के पीछे पड़ा हुआ है इसी के चलते युवती के पति ने वहां से अपनी पत्नी जॉब छुड़ वा दी उसके बाद भी नितिन पाण्डेय के द्वारा लगातार उसकी पत्नी को परेशान किया जा रहा है