
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
इनरव्हील स्पार्कल की सदस्यों ने किया किलकारी शिशु गृह का दौरा, बच्चों संग बिताया भावुक पल
खंडवा –शुक्रवार को
इनरव्हील स्पार्कल संस्था की सदस्याओं ने खंडवा स्थित किलकारी शिशु गृह का दौरा कर वहाँ रह रहे बच्चों संग समय व्यतीत किया। यह शिशु गृह मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है, जो एक दिन से लेकर 6 वर्ष तक की आयु के अनाथ, बेसहारा एवं परित्यक्त बच्चों की देखभाल एवं पालन-पोषण करती है।
संस्था की अध्यक्ष संगीता जैन के अनुरोध पर सहज समागम फाउंडेशन विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी की सचिव दीपमाला विधानी द्वारा विजिट की स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर इनरव्हील स्पार्कल की सदस्यों ने बच्चों के साथ भावनात्मक पल बिताए और संस्थान को अपनी ओर से सहयोग स्वरूप पांच डब्बे मिल्क पाउडर, 10 जोड़ी बच्चों के कपड़े, खिलौने, तथा ₹2200 की नगद राशि भेंट की।
यह पहली बार था जब इन सदस्याओं ने किसी शिशु संस्था का दौरा किया और उन्होंने खुले दिल से यह स्वीकार किया कि उन्हें संस्था का वातावरण अत्यंत सकारात्मक एवं प्रेरणादायक लगा। मासूम बच्चों के बीच बिताया गया यह समय उनके लिए बेहद विशेष और भावुक अनुभव रहा।
दौरे के दौरान सदस्याओं ने देखा कि शिशुओं की देखभाल अत्यंत सुसंगठित और स्नेहपूर्वक की जा रही है। बच्चों को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रेमपूर्ण वातावरण प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर अध्यक्ष संगीता जैन के साथ सचिव वंदना गुप्ता, आईएसओ सुदीपा पाराशर, संपादक मीरा व्यास, संस्थापक डॉ. पिंकी राठौर, ममता बाहेती, ममता सांवले, मनीषा पत्रकार, विराज करोड़ी, विद्या डोडिया, दुर्गा वाघमारे, अंजना एवं आशा सेंगर उपस्थित रहीं।
संस्था की इस सेवा भावना को सभी ने सराहा और आगे भी समाज सेवा के इस कार्य में योगदान देने का संकल्प लिया।
—