
खण्डवा//दिनांक 19 मई 2025 सोमवार को खंडवा वीरांगना मंच के मार्गदर्शन में भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सम्मान में भारत की मातृशक्ति सबल, सक्षम, समर्थ है का अभिनव आयोजन*सिंदूर शौर्य यात्रा* का किया जा रहा है जिसमे सभी समाज की मातृ शक्ति शामिल होंगी।यह यात्रा सायं ४ बजे सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज से प्रारंभ होकर केवलराम पेट्रोल पम्प चौराहे पर समापन होगी जिसमें सभी समाज प्रमुखो व मातृशक्तियो से इस यात्रा मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर सेना का सम्मान करने की अपील की है।