
शिवनगर कॉलोनी तैयापुर लाइनपार तैयबपुर वार्ड नंबर 4 की रहने वालीअंगूरी पत्नीलालाराम 35 वर्षके लगभग मायके में रह रही है उन्होंने जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए डाला होशियार सिंह पानी की टंकी वार्ड नंबर 4 में रहते जब कोई भी प्रमाण पत्र बनवाने को डालते हैं तो होशियार सिंह जाते हैं कहते हैं कि मैं लेखपाल हूं मुझे ₹500 रुपए दो मैं रिपोर्ट लगाऊंगा जब आपका जाति प्रमाण पत्र बनकर आएगा उन्होंने वृद्ध महिला ने हाथ जोड़कर कहा कि मेरे पास₹500 रुपए नहीं है मेरा कोई कमाने।वालानहीं है मैं अकेली हूं और कहां से ला कर दूं होशियारसिंह ने कहा तुम्हारा कभीभी प्रमाण पत्र नहीं बन सकता लेखपाल राजेश यादव ने कैंसिल कर दिया और कहां की जाति का प्रूफ दो मैंने दूसरी बार ऑनलाइनकराया और अपने भाई के लड़के का जाति प्रमाण पत्र लगाया वार्ड नंबर चार के पार्षद जी का लेटर पैड लगाया फिर लेखपाल राजेशयादव ₹500 की मांग की₹500 नहीं दिए तो फिर कैंसिल कर दिया लेखपाल राजेश यादव की ऐसी कई शिकायत है कि बिना रिश्वत के कोई भी प्रमापत्र हो नहीं बनाते हैं उहैंकैंसिल कर देते हैं इसकी शिकायत पहले उप जिलाधिकारी महोदय महावन को शिकायत की गई उप जिलाधिकारी महोदय ने अनदेखा करते हुए कोई कार्यवाही नही की जिलाधिकारीमहोदय मथुरा उप जिलाधिकारी महावन माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करता हूं कि ऐसे भ्रष्टा अधिकारीको संज्ञान में लेते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करें जो जनता की सेवा कर सके