ताज़ा ख़बरें

धनगांव पुलिस ने 12 घंटे के अंदर नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

खास खबर

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
धनगांव पुलिस ने 12 घंटे के अंदर नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खंडवा 18 मई 2025 दिनांक 17.05.2025 को नाबालिग पीडिता की रिपोर्ट पर थाना धनगांव पर अप क्र 121/2025 धारा 64(2)(M), 87, 137(2), 351(3) बीएनएस 5L/6, 3/4 पॉस्को एक्‍ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्ष्रक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष्रक ग्रामीण खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी एवं अनुभागीय अधिकारी पुलिस मुंदी श्री रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन मे अप क्र 121/2025 धारा 64(2)(M), 87, 137(2), 351(3) बीएनएस एवं 5L/6, 3/4 पॉस्को एक्‍ट मे मामले की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये तत्काल टीम रवाना कर मुखबिर सुचना पर आरोपी ओम पिता राकेश जाति भील उम्र 21 साल निवासी अटुटखास को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया । आरोपी ओम पिता राकेश जाति भील को माननीय न्यायालय खण्डवा के यहाँ दिनांक 18.05.25 को पेश किया गया । माननीय न्यायालय के द्वारा उक्त आरोपी का जेल वारन्ट जारी करने से उक्त आरोपी को जिला जेल खण्डवा मे दाखिल किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!