
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*बुध्द जयंती पर सदभावना मंच कार्यालय में हुआ आयोजन*
खंडवा। सदभावना मंच सदस्यों व्दारा सोमवार को बुध्द जयंती, बुध्द पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित कर भगवान बुद्ध जी के विश्व व्यापी संदेशों का बखान किया गया। मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर मालीकुआं स्थित मंच कार्यालय में संस्थापक प्रमोद जैन ने भगवान बुद्ध के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का एक प्रमुख त्यौहार है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था, इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसी दिन उनका महानिर्वाण भी हुआ था। वही श्री जैन ने कहा कि देशभर में यह मौका भगवान बुद्ध की जयंती के तौर पर जाना जाता है। इस अवसर पर प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, सुरेन्द्र गीते, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, बीके मनसारे, मुरली कोडवानी, अर्जुन बुंदेला, एनके दवे, राधेश्याम शाक्य, कमल नागपाल, कैलाश पटेल, प्रकाश कनाडें आदि सहित मंच सदस्यों ने बुध्दजी के उपदेशों का बखान किया।