
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
थाना मूंदी द्वारा नाबालिक बालिका को बरामद कर अपहरण एवं बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार का भेजा जेल
खंडवा, 12 मई 2025 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा नाबालिक बालिकाओ की बरामदगी करने हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 126/25 धारा 137(2),87,64(2)(M),65(1) B.N.S. 5L/6 P.A. में सुनील पिता मोहनसिंह डाबर उम्र 19 साल निवासी पुरनी को गिर. किया गया।
घटना का विवरण :- फरियादी घनश्याम पिता भुवानसिंह उम्र 55 साल निवासी ग्राम गुलगांव रैयत द्वारा थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 126/25 धारा धारा 137(2) B.N.S. का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था । विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना मिली कि संदेही आरोपी इंदौर से खंडवा की तरफ आ रहे है । निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया थाना प्रभारी मूंदी के नेतृत्व में सउनि मनोज सोनी, आर. 272 आलेश व मआर. 390 पूजा की टीम गठित कर सनावद रवाना किया गया सनावद में अपर्हता एवं संदेही आरोपी बस में सवार होकर खंडवा जा रहे थे जहा से अपह्रता नाबालिक बालिका को आरोपी सुनील डाबर के कब्जे से बरामद किया तथा आरोपी को हिरासत मे लिया गया अपह्रता के कथन अनुसार धारा 87,64(2)(एम), 65(1) बीएनएस एवं 5L/6 P.A. का ईजाफा कर आरोपी सुनील पिता मोहनसिंह डाबर उम्र 19 साल निवासी पुरनी को गिर. किया गया। जिसे आज न्यायालय खण्डवा पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल खण्डवा भेजा गया।