
आज दोपहर एक विशाल जुलूस बहलदा ब्लॉक से बहलदा पंडित रघुनाथ मुर्मू चैक तक पहुंचा।
आजादी के 78 वर्षों के बाद यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर अलचिकी लिपि के रचयिता गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वीं जयंती तथा अलचिकी लिपि की 100वीं वर्षगांठ सरकारी स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मनाई जा रही है। मयूरभंज जिले के बेहल्दा ब्लॉक के आदिवासी भाई-बहन यशस्वी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए हैं। कार्यक्रम की मेजबानी जितराय सोरेन, लक्ष्मण सोरेन, जगन्नाथ नाग और दिखू मरांडी ने की. सागरराम हांसदा और गम्भरिया सरपंच बैदही हांसदा प्रमुख अतिथि थे और उन्होंने स्वागत समारोह का समापन किया