ताज़ा ख़बरें

उज्जैन खरसौद खुर्द बड़नगर-बदनावर नेशनल हाईवे का मामलाः दो दिन पहले शुरू हुए टोल प्लाजा पर कार सवार महिलाओं-बच्चों से मारपीट, अभद्रता

उज्जैन खरसौद खुर्द बड़नगर-बदनावर नेशनल हाईवे का मामलाः दो दिन पहले शुरू हुए टोल प्लाजा पर कार सवार महिलाओं-बच्चों से मारपीट, अभद्रता

उज्जैन बड़नगर-बदनावर नेशनल हाईवे पर बने खरसौद खुर्द टोल प्लाजा पर शनिवार शाम देवास के बैरागी परिवार के लोगों और टोल कर्मचारियों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर टोल कर्मचारी गुंडागर्दी करने लगे और कार सवार लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं और बच्चों से भी अभद्रता कर हाथापाई की।एक बच्ची को खींचकर पकड़ा और गिरा दिया। टोल कर्मचारियों ने कार के कांच भी फोड़ दिए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने बड़नगर एसडीओपी एमएस परमार को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद इंगोरिया थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर टोल कर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया शनिवार को खरसौद खुर्द टोल पर देवास के बैरागी परिवार का टोल शुल्क को लेकर बहस हुई। जो मारपीट में बदल गई। इसके बाद पीड़ित परिवार बिना शिकायत किए वहां से चला गया। लेकिन घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने सुरेंद्र सिंह राठौर, हर्षवर्धन राठौर, संदीप चौधरी, रणवीर उमठ, विजेंद्र चंद्रवंशी और ऋतुराज सिंह राठौर को गिरफ्तार किया है।वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने 6 टोलकर्मियों को पकड़ा टोल प्लाजा संचालक की सफाई… कार सवारों ने की थी बदतमीजी, मारपीट अज्ञात लोगों ने की उज्जैन बड़नगर-बदनावर नेशनल हाईवे पर खरसौद खुर्द का यह टोल प्लाजा भारत माला परियोजना के तहत बना है। इसे दो दिन पहले ही चालू किया गया था। इधर, टोल प्लाजा के शिवेंद्र सिंह राणावत का कहना है कि वाहन पर फास्टैग नहीं था। एनएचएआई के नियम के अनुसार 135 की जगह 270 देने थे। जिस पर कार सवार महिलाएं बदतमीजी करने लगीं। इसके बावजूद हमारे कर्मचारियों ने महिलाओं को कुछ नहीं कहा। मारपीट अन्य अज्ञात लोगों ने की थी। इनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।खरसौद खुर्द टोल टैक्स पर मारपीट का एक वीडियो सामने आया। जिस पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपियों की पहचान कर टोल प्लाजा के संचालक और कर्मचारियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!