इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा परिणाम के पूर्व भी पंजीयन की सुविधा
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
संचालनालय तकनीकी शिक्षा मध्यप्रदेश ने इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों को पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलकम्यूनिकेशन, कप्युटर साइस, इनफार्मेशन टेक्नॉलाजी और फैशन टेक्नॉलाजी इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रकिया में सुविधा प्रदान करते हुए परीक्षा परिणाम जारी होने के पूर्व भी पंजीयन की सुविधा प्रदान की है।
ऐसे विद्यार्थी जो 10 वी कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए है और परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है, अपना प्रावधिक पंजीयन dte mponline gov in पर करवा सकते हैं। परिक्षा परिणाम जारी होने के बाद काउसलिंग पोर्टल पर Registration Edit option का उपयोग कर विवरण दर्ज करना आवश्यक होगा।
10 वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी भी इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलकम्यूनिकेशन कंप्युटर साइस, इनफार्मेशन टेक्नॉलजी और फैशन टेक्नॉलजी इजीनियरिंग डिप्लामा पाठ्यक्रम में प्रथम चरण में दिनांक 30.04.2025 से दिनाक 01.06.2025 तक प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
प्राचार्य एस एस मुकाती ने बताया की प्रवेश सम्बधित अधिक जानकारी मनीष पुरस्वानी 9827363184, विजय सिह चोंगड 9826852320 दीपक पाटीदार 9827653946 स्मिता परसाई 9926271061 से एवं संस्था शासकीय पालीटेक्निक महाविध्यालय , उमरखली रोड खरगोन में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।