
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ,
एक माह तक खेल कराटे मार्शल आर्ट का होगा आयोजन,
खंडवा।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी यादव स्पोर्ट्स कराटे वेलफेयर सोसाइटी कराटे संघ खंडवा द्वारा नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है,आत्मरक्षा के इस खेल में सभी युवा युवतियो को कोच नेहा यादव व लीडर पिंकी गणेश द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा 1 मई से 31 मई तक खेल विभाग के सहयोग से ग्रीष्मकालीन खेल कराटे मार्शल आर्ट का आयोजन किया जा रहा है, सुबह 6 से 8 और शाम को 6:30 से 8:00 बजे दोनों समय प्रशिक्षण दिया जा रहा है श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में, समर कैम्प में कराटे जूडो सेल्फ डिफेंस साप्ताहिक सेशन गुड टच बैड टच पास्को एक्ट मौलिक अधिकार ,कैरियर गाइड, डाइटिंग, महिला हिंसा के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की यादव स्पोर्ट्स कराटे वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मंगल यादव द्वारा समर कैंप का शुभारंभ किया गया एवं बच्चों से मुलाकात कर खेल की गतिविधियों को समझाया गया, साथ ही समर कैंप में खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर कर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया, उन्होंने कहा यह कैंप केवल खेल प्रशिक्षण नहीं बल्कि अनुशासन आत्मरक्षा और आत्मविश्वास की दिशा में एक सशक्त कदम है हर खिलाड़ी में एक चैंपियन छिपा होता है बस जरूरत है सही मार्गदर्शन और निरंतर प्रयास की सभी प्रतिभागियों को बहुत सारी शुभकामनाएं आगे बड़े विजय प्राप्त करें और अपने खंडवा का नाम रोशन करें।