अखण्ड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम गोष्ठी के रूप में हलधरमऊ प्रखण्ड के राम जानकी मंदिर बालपुर बाजार में संपन्न हुआ ।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री दिवाकर सोमानी जी (जिला उपाध्यक्ष) विश्व हिन्दू परिषद ने भारत को पुनः अखंड कैसे बनाया जाए के बिंदुओं पर प्रकाश डाला इसके साथ ही आनंद वर्मा जी (जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ) विश्व हिन्दू परिषद ने भी अखंड भारत की संरचना कैसे होनी चाहिए के बारे में बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संगमलाल मोदनवाल जी ने किया ।कार्यक्रम का संचालन सर्वजीत सिंह प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल ने किया इस अवसर पर रोशन सिंह सह संयोजक, कमलकांत गोस्वामी सह संयोजक, अशोक कुमार ओझा, रज्जन लाल सोनी, महाराजदीन गुप्ता, प्रहलाद मोदनवाल, राकेश गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता ,संतोष कुमार सोनी ,शिवपाल सोनी, राम साजन यादव, भगवान प्रसाद तिवारी आदि अनेक राम भक्त साथी उपस्थित रहे।