
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
नाबालिग सोशल मीडिया पर मिलने वाले मित्रो के बहकावे में आकर घर से दूर जा रहे हें, ,अध्यक्ष प्रवीण शर्मा,
नाबालिक बाल कल्याण समिति ने किया परिजनों को सुपुर्द,
खंडवा ।। एक मामला बाल कल्याण समिति के समक्ष रामनगर चौकी क्षेत्र से प्रस्तुत हुआ, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया से प्रभावित एक 14 वर्षीय नाबालिग घर से माता पिता से गुस्सा होकर कुछ दूर जाकर अपने मित्र के साथ निकल गई। माता पिता ने ढूंढा तो परिजनों को देख मित्र उसे बीच रास्ते में छोड़ वापस चला गया। घर वालों ने राम नगर चौकी पुलिस को सूचना दी, मामला 29 अप्रैल रात्रि का है जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बाल कल्याण समिति के द्वारा सतत चार दिन तक नाबालिग की काउंसलिंग की गई । शनिवार को परिजनों को बुलाकर नाबालिग का पारिवारिक पुनर्वास किया गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा का कहना है कि सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव के कारण बच्चे अपने परिवार से दूर हो रहे हैं। सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से बच्चों और किशोरों में चिंता, अवसाद और अकेलेपन की दर में वृद्धि हो रही है।जो चिंता का विषय है। समिति सदस्य रुचि पाटिल, मोहन मालवीय, स्वप्निल जैन कविता पटेल, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक शीला सावरे और जिला बाल संरक्षण अधिकारी टीका सिंह बिल्लौरे, धर्मेंद्र सिंह की उपस्थिति में नाबालिग को उनके परिजनों को सुपुर्द किया।