
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी*- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा फरार वारंटियो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में, अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एनकेजे द्वारा टीम गठित की गई है। इसी अनुक्रम में दिनांक 25/04/2025 के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 1. रामलाल यादव पिता सुखलाल यादव निवासी हिरवारा थाना एनकेजे कटनी (गिरफ्तारी वारंटी) 2. अशोक कुमार रैदास पिता परसादी रैदास निवासी पड़रिया थाना एनकेजे कटनी (स्थायी वारंटी) जो विगत 02 वर्षों से फरार चल रहे थे आज दिनांक अपने घर आये हुये है जिसकी सूचना तस्दीक पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त दोनो वारंटियो को अलग अलग स्थानो से विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाकर बंद हवालात किया। वारंटियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका-थाना प्रभारी उनि अनिल यादव, प्र.आर. 453 राजकुमार शर्मा, प्र. आर. 360 विनोद द्विवेदी, प्र.आर. 06 प्रमोद सिंह, आर. 504 विजय राणा