
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मिशन मोड में कार्य कर शेष नागरिकों का पूर्ण करें समग्र का आधार से केवाईसी कार्य- निगमायुक्त श्री दुबे
कटनी (25 अप्रैल) – समग्र ई -केवाईसी कर पात्र नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशन में वार्डों में आयोजित किए जा रहे शिविरों एवं लंबित ई- केवाईसी के प्रकरणों की समीक्षा कर निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे की जाकर नागरिकों के ई-केवायसी के कार्य को मिशन मोड पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान नोडल राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, प्र परियोजना अधिकारी श्रीमती अनुपमा आटे, योजना अधिकारी रविशंकर पांडेय, ई-गवर्नेंस अधिकारी संदीप पाठक मौजूद रहे।
आयुक्त श्री दुबे ने महिला बाल विकास एवं निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि समग्र आई.डी की ई-केवायसी पूर्ण नहीं करने वाले नागरिकों को शासकीय योजनाओं एवं सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा इस बात को दृष्टिगत रखते हुए नगर के शेष नागरिकों की ई-केवाईसी के कार्य को और अधिक गति प्रदान कर शीघ्रता से पूर्ण करें इस कार्यवाही के दौरान डुप्लीकेट आईडी डिलीट की जांच उन्हें डिलीट करने की कार्यवाही की जाए।
महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं आयुक्त श्री नीलेश दुबे ने सभी शेष नागरिकों से अपने निकटतम लगाये जा रहे शिविरों में पहुँच कर ई केवायसी कराये जाने की अपील की है ताकि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के लाभ से कोई भी पात्र नागरिक वंचित ना रहे।