
“कराओके क्लब खंडवा” का संगीतमय दौर फिर से लौटेगा,27 अप्रैल से टैगोर पार्क में हर रविवार गूंजेगा संगीत,
संगीत के कार्यक्रम के लिए टैगोर पार्क उपलब्ध कराने के लिए क्लब के सदस्यों ने महापौर का माना आभार,
खंडवा।। देश के महान गायक कलाकार किशोर दा की नगरी में संगीत प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर है। खंडवा शहर का सबसे पुराना और लोकप्रिय “कराओके क्लब खंडवा” एक बार फिर अपने संगीतमय दौर में लौटने जा रहा है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव नगर निगम द्वारा टैगोर पार्क की स्वीकृति के पश्चात क्लब ने घोषणा की है कि आगामी 27 अप्रैल से हर रविवार को टैगोर पार्क में संगीतमय कार्यक्रमों की शुरुआत करेगा। प्रति रविवार को कार्यक्रम का समय शाम 6:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा। इस आयोजन में शहर के जाने-माने कलाकारों द्वारा किशोर दा के साथ ही अन्य गायक कलाकारों के गीतों की कराओके के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। क्लब के पैनल मेंबर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये संगीतमय संध्याएं श्रोताओं की शाम को यादगार बना देंगी। कराओके क्लब खंडवा का उद्देश्य शहर के संगीत प्रेमियों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे परिवार और दोस्तों के साथ मधुर गीतों का आनंद उठा सकें। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व में भी टैगोर पार्क में यह कार्यक्रम आयोजित होता था।क्लब के सदस्यों द्वारा टैगोर पार्क की अनुमति के लिए महापौर अमृता अमर यादव नगर निगम से अनुरोध किया गया तो उन्होंने सहर्ष ही कार्यक्रम को स्वीकार करते हुए स्वीकृति प्रदान की। क्लब के सभी सदस्यों ने संगीत के लिए टैगोर पार्क उपलब्ध कराने के लिए महापौर को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया, आयोजन का शुभारंभ 27 अप्रैल से प्रत्येक रविवार समय सायं 6:30 बजे से रात 9:00 बजे तक सिविल लाइन क्षेत्र टैगोर पार्क में रहेगा। कराओके क्लब खंडवा ने सभी गणमान्य नागरिकों, संगीत के सुधी श्रोताओं, परिवारजनों और मित्रों से अनुरोध है कि इस आयोजन में सपरिवार सहभागी बनें और संगीत की इस अनुपम यात्रा का हिस्सा बनें।