
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री यादव ने 131 आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं एवं संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर निधि सिंह, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता एवं संस्कृति शर्मा मौजूद रहें।
दिव्यांग दंपत्ति की करें मदद
ग्राम अमेहटा पो. काहनगांव निवासी सोनू नामदेव पिता शंभू प्रसाद नामदेव ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुये बताया कि मैं 75 प्रतिशत दिव्यांग हूँ। जबकि मेरी पत्नी 60 प्रतिशत दिव्यांग है। मैंने सोनाटा फाइनेंस प्रा.लि. से लोन लेकर अपनी पत्नी का दाखिला श्रमधाम कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कैमोर कॉलेज में बीएड प्रथम सेमेस्टर में करवाया। मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से लोन चुकाने एवं पत्नी का बीएड कोर्स कंप्लीट करवाने में मुझे परेशानी हो रही है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को समय-सीमा में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
लंबित राशि का भुगतान करायें
ग्राम टिकरिया तहसील स्लीमनाबाद निवासी पुष्पेंद्र कुमार हल्दकार ने कलेक्टर श्री यादव को बताया कि मेरे द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से ग्राम धनवाही मंदिर के पास, कौड़िया नल के पास एवं कौडिया कमानिया गेट के पास साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य जुलाई-अगस्त 2024 में कराया गया था। परंतु इस कार्य का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। राशि मांगने पर पंचायत द्वारा आठ माह से टाल-मटोल की जा रही है। एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर एफआईआर करने की धमकी दी जा रही है। जिससे मै मानसिक रूप से परेशान हूँ। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद को उचित निराकरण के निर्देश दिए।
बकाया वेतन एवं पीएफ दिलायें
ग्राम सिंघनपुरा तहसील विजयराघवगढ़ निवासी नीरज केवट पिता विशेसर केवट ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुये बताया कि मैं ग्राम घुनौर पी.ए.सी में सुरक्षा कर्मी के पद पर पिछले पांच साल से काम कर रहा हूँ। मेरा 4 वर्ष का पीएफ एवं 7 माह का वेतन बकाया है जिससे मेरी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीएमएचओ को समय-समय सीमा में मामले का निराकरण कराने के निर्देश दिए।
नहीं मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ
इंदिरा गांधी वार्ड निवासी सीताराम सेन ने कलेक्टर श्री यादव को अपनी व्यथा सुनाते हुये कहा कि मैं गरीबी रेखा से नीचे का हितग्राही हूँ, परंतु अंगूठा न लगने के कारण मुझे आयुष्मान कार्ड, बैंक व राशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए मुझे कोई अन्य विकल्प दिया जाये, ताकि मुझे शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीएमएचओ, पीएसओ एवं एलडीएम को समय-सीमा में समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।