ताज़ा ख़बरें

पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने का अभियान: स्वदेश मिल्क प्रोडक्ट ने लगाया किसान जागरूकता शिविर, मुफ्त दवाएं भी बांटी

ठेमा गांव में हुआ भव्य पशुधन मेला, वैज्ञानिक पशुपालन पर दिया गया जोर

पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने का अभियान: स्वदेश मिल्क प्रोडक्ट ने लगाया किसान जागरूकता शिविर, मुफ्त दवाएं भी बांटी

ठेमा गांव में हुआ भव्य पशुधन मेला, वैज्ञानिक पशुपालन पर दिया गया जोर


बाराबंकी जिले के बनीकोडर विकासखंड अंतर्गत ठेमा गांव में स्वदेश मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक भव्य पशुधन मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक पशुपालन की तकनीकों से रूबरू कराना और उन्हें पशुपालन के माध्यम से आय बढ़ाने के नए रास्ते दिखाना था।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि जैसे उन्नत तकनीकों से खेती में उत्पादन और आय में वृद्धि संभव है, उसी प्रकार वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन कर भी वे अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं। वैज्ञानिक पशुपालन न केवल दूध उत्पादन को बढ़ावा देता है, बल्कि पशुओं के स्वास्थ्य और देखभाल की समुचित व्यवस्था करके रोगों की रोकथाम भी सुनिश्चित की जा सकती है।

निःशुल्क दवा वितरण और स्वास्थ्य जांच

मेले में पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा सैकड़ों गायों और भैंसों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त में आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। इस पहल से ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी और वे अपने पशुओं के प्रति अधिक संवेदनशील हुए।

जानकारी और तकनीकी प्रशिक्षण

स्वदेश मिल्क के प्रबंध निदेशक (MD) श्री पीयूष उपाध्याय के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक टीम ने ग्रामीणों को पशुओं के पोषण, साफ-सफाई, टीकाकरण और शुद्ध दूध उत्पादन की विधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर कंपनी के एमडी पवन वीर सिंह, यूएसएम राजेश कुमार गुप्ता और क्षेत्र पर्यवेक्षक संजय कुमार भी उपस्थित रहे।

प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी भी रहे मौजूद

इस विशेष कार्यक्रम में क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण अधिकारी और गणमान्य जन उपस्थित थे, जिनमें रंजीत कुमार, नीरज वर्मा, अवनीश वर्मा, जेडीएम बृजेश मिश्रा, एएम अजय पाल, एजीएम दिनेश सिंह और क्यूसीएम मनोज शर्मा शामिल थे। साथ ही बनीकोडर के उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश सिंह और पैरावेट सुशील कुमार यादव ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ग्रामीणों में दिखा भारी उत्साह

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और वैज्ञानिक पशुपालन की उपयोगिता को समझा। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें नई जानकारी मिलती है और अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रेरणा भी।

त्रिलोक न्यूज़ रिपोर्टर
Durgesh pandey

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!