
चार महत्वपूर्ण स्थलों को “रेड फ्लाई जोन” घोषित किया
—
खण्डवा//कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर खंडवा जिले के 4 प्रमुख स्थलों इंदिरा सागर बांध, ओंकारेश्वर सागर बांध, संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट एवं ओंकारेश्वर मंदिर मांधाता की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इन संवेदनशील क्षेत्रों को ड्रोन नियम, 2021 के तहत “रेड फ्लाई जोन” घोषित करने के आदेश जारी किये हैं। यह प्रतिबंधात्मक आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत जारी किया गया है। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध ड्रोन नियम, 2021 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकेगी।