ताज़ा ख़बरें

खंडवा डायोसिस सोशल सर्विसेज सामाजिक संस्था में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

खास खबर

खंडवा डायोसिस सोशल सर्विसेज सामाजिक संस्था में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
खंडवा 16 अप्रैल, 2025 –
 खंडवा डायोसिस सोशल सर्विसेज(के.डी.एस.एस.)सामाजिक संस्था वत्सला विहार, खंडवा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें संस्था के फादर जयन एलेक्स सहित अन्य स्टाफ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। जिसमें श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा की टीम डॉ. प्रांजलि बेनीवाल मेडिकल कॉलेज खंडवा, ज्योति चौरे लैब टेक्नीशियन एवं पूजा रायकवार काउंसलर ने अपनी सेवाएं दी। संस्था प्रमुख फादर जयन एलेक्स के मार्गदर्शन में शिविर का सफल संचालन हुआ व कुल 23 यूनिट रक्तदान कर अन्य लोगों को भी इस कार्य के लिए आगे आने हेतु प्रेरित किया गया। खंडवा ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. अतुल माने द्वारा कहा गया कि सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। हर व्यक्ति को 3 माह में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए, क्योंकि अस्पताल में आने वाले थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया के मरीज को  बार-बार रक्त चढ़ाना पड़ता है इसलिए रक्तदान करके हम किसी को जीवनदान दे सकते हैं। उनके द्वारा युवा पीढ़ी को रक्तदान के लिए आगे आने हेतु अपील की गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!